रविवार, 9 अक्तूबर 2011

इससे पहले कि ब्लॉग खो जाये

पिछले दिनों संवेदनशील ब्लाग शख्सियत इन्दु पुरी जी का गूगल एकाउंट अप्रत्याशित रूप से ब्लॉक हो गया और तमाम प्रयासों के बाद भी दुबारा रिकवर नहीं किया जा सका... इस तरह पुरानी जीमेल आईडी सहित उससे संबन्धित अन्य सभी सेवाएँ भी प्रतिबंधित हो गईं और साथ ही उनका पुराना ब्लॉग और उसपर सारी महत्वपूर्ण पोस्टें भी गायब हो गईं। ऐसे कम ही ब्लागर हैं जो नित्यप्रति अपने ब्लॉग का बैकअप लेते हैं अथवा कोई अन्य उपाय अपनाते हैं। ऐसे मे आपका ब्लॉग और उसकी अथक मेहनत से बनाई गयी पोस्टें गायब हो जाने का अंदेशा बना रहता है। ऐसे मे कुछ विकल्प अवश्य अपने साथ रखने चाहिए जिससे हमारी पोस्टें सुरक्षित रह सकें। 
इसके लिए कुछ विकल्पों पर विचार किया जा सकता है। 
1- बैकअप लेना- पहला विकल्प है अपने ब्लॉग का बैकअप लेना। थोड़े थोड़े समय अंतराल पर ब्लागर मे सेटिंग के आप्शन मे जा कर एक्सपोर्ट ब्लॉग अथवा ब्लॉग को निर्यात करें वाले आप्शन से ब्लॉग का बैकअप अपने कंप्यूटर पर सुरक्षित किया जा सकता है। इसे आवश्यकता पड़ने पर किसी नए ब्लॉग पर अपलोड भी किया जा सकता है। 
2- गूगल रीडर- जिन ब्लागर्स के पास गूगल के दो एकाउंट हैं उन्हें अपने दूसरे एकाउंट के गूगल रीडर पर अपना ब्लॉग फीड कर लेना चाहिए जिससे ब्लॉग की हर पोस्ट रीडर पर सुरक्षित होती रहेगी। यह कार्य दो मित्र भी आपस मे कर सकते हैं।
3- द्वितीयक ब्लॉग बनाना- एक आप्शन है दो ब्लॉग एक साथ बनाना। इससे एक साथ दो जगह आपका ब्लॉग सुरक्षित होता रहेगा । इस कार्य के लिए http://posterous.com  पर ब्लॉग बनाना बेहतर विकल्प है जिसमे पोस्ट करने के लिए अपना लेख केवल post@posterous.com पर मेल करना है और वह अपने आप पोस्टेरस के ब्लॉग पर छप जाएगा। साथ ही यदि आप चाहें तो साथ ही साथ आपके तमाम अन्य ब्लागों पर भी छापेगा। 
पुनश्च अगर इन विकल्पों के अपनाने से पहले ही आपका गूगल एकाउंट ब्लॉक हो गया है तो अपने किसी मित्र से जिसने आपके ब्लॉग को रीडर पर सबस्क्राइब किया हो अपनी पोस्टें वापस ले सकते हैं॥ अन्यथा तो गूगल पर पोस्टों के नाम या उनके कंटेन्ट सर्च करने का ही विकल्प बचता है। 

मुख्यतः इन विकल्पों के प्रयोग से हम अपने ब्लॉग और उनकी पोस्टों को सुरक्षित रख सकते हैं। अगर पाठकों को अन्य विकल्प भी उचित लगे तो यहाँ टिप्पणी कर सकते हैं । 
धन्यवाद

बुधवार, 16 मार्च 2011

ब्लॉग प्रहरी की आचार संहिता जारी

 ब्लॉग प्रहरी ने आज अपनी आचार संहिता जारी की है... ब्लॉग प्रहरी धीरे धीरेअपने तकनीकी विकास के चरम को प्राप्त करता जा रहा है, पूर्व के अनुभवों, आवश्यकताओं और विमर्शों को ध्यान में रखते हुए अथक परिश्रम से ब्लॉग प्रहरी का निर्माण किया जा रहा है, ऐसे में हिंदी के सभी प्रबुद्ध ब्लॉगर इसके विकास के लिए अपना सहयोग प्रदान करें ऐसी आशा की जाती है... अपने उद्देश्य और आचार संहिता जारी करते हुए ब्लॉग प्रहरी लिखता है- 
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
ब्लॉगप्रहरी मुख्यत: एक ब्लॉग एग्रीगेटर और ब्लॉगर सोशल नेटवर्क मंच है| आप स्वयँ भी ब्लॉगप्रहरी से जुड कर  अभियान का हिस्सा बन सकते हैँ। आपको ज्ञात हो कि ब्लॉगप्रहरी का संचालन और रख-रखाव मेँ एक नियत राशि  खर्च की जाती है। आय का कोई साधन न होना कई बार इसके सुधार और विस्तार मेँ रूकावट बनता है। तमाम हिन्दी ब्लॉग सम्मेलन और गोष्ठियोँ मे लगातार दुहराया जाता है कि एक सम्पूर्ण मंच की आवश्यकता है। ऐसे मेँ हमने आगे आकर ऐसा प्रयास किया । हमारा प्रयास इस मंच को एक हिन्दी ब्लॉगर की सारी आवश्यकताओँ को ध्यान मेँ रखकर परिपूर्ण करना है। ऐसे मेँ आपका समर्थन और सहयोग हमे चाहिए। अगर आप हमारी संस्था की सदस्यता चाहते हैँ तो कृप्या एडमीन को ई-मेल द्वरा सम्पर्क करेँ।

ब्लॉगप्रहरी एक गैर सरकारी चैरीटेबल सोसायटी है। ब्लॉगप्रहरी किसी भी प्रकार के लिंग, जाति, सम्प्रदाय, पंथ और आयु के भेदभाव के बिना सेवा भाव से हिन्दीभाषियों के लिए अंतरजाल-तकनीक उपलब्ध कराने, भाषाई सोफ्टवेरों का विकास करने, मुक्त स्रोत सोफ्टवेरों का भारतीय भाषाओं में अनुवाद करने तथा और ऑनलाइन ज्ञानकोषों में सामग्रियां बढाने जैसे कार्य करती है। इसके अलावा ब्लॉगप्रहरी लोगों को कम्प्यूटिंग का ज्ञान, इंटरनेट की उपयोगिता का ज्ञान तथा इंटरनेट पर भारतीय भाषाओं के उपयोग संबंधि जानकारी देने का कार्य कर रही है. हिन्दी ब्लॉग का संचालन सम्बन्धी सहयोग भी देने का कार्य करती है। हिन्दी ब्लॉग मे स्वस्थ्य और सार्थक महौल बनाने तथा उत्कृष्ट ब्लॉग लेखकों को सम्मानित करने, हिन्दी ब्लॉग के वर्तमान और भावी समस्यायों और चुनौतियों पर नज़र रखने का कार्य, ब्लॉगप्रहरी ने करने का बीड़ा उठाया है। प्रमुख उद्देश्य :
  1. हिन्दी ब्लॉग संकलक के रूप मे मुख्य भूमिका
  2. हिन्दी ब्लॉग लेखकों को एक सोशल नेटवर्क साईट के रूप में, मित्र बनाने और अंतरजाल पर परिचय व पहचान स्थापित कराने में मदद
  3. नये हिन्दी ब्लॉग को अन्य के मध्य  पहचान स्थापित करने मे मदद
  4. हिन्दी ब्लॉग से जुडी तमाम तकनीकी और अन्य सहयोग उपलब्ध कराना
  5. राज्यवार हिन्दी ब्लॉग डायरेक्टरी बनाने की जिम्मेदारी
  6. हिन्दी ब्लॉग लेखन और संचालन अथा अन्य सहयोग हेतु मंच का निर्माण
  7. ग्रामीण विस्तार, शहर, जिला, राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय भाषाई कम्प्यूटिंग का प्रचार व प्रसार करना.
  8. वेब सोफ्टवेरों तथा अप्लिकेशनों का भारतीय भाषाओं मे अनुवाद करना
  9. ऑपन सोर्स सॉफ्टवेरों का भारतीयकरण एवं स्थानीय भाषाओं में अनुवाद करना
  10. विकीपीडिया जैसे ज्ञानकोषों में हिन्दी तथा अन्य भाषाई पन्नों की संख्या में बढोत्तरी करना
  11. डिजिटल साक्षरता को बढावा देने के लिए सम्मेलनों, कक्षाओं तथा प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन करना.
  12. विद्यालयों और कॉलेजों में ऑनलाईन पत्रकारिता की जानकारी देना तथा भाषाई कम्प्यूटिंग का प्रचार करना.
  13. बच्चों और किशोरों को इंटरनेट पर भारतीय भाषाओं का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना
  14. स्थानीय भाषाओं पर आधारित वेबसाइटों के निर्माण को प्रोत्साहन देने के लिए प्रचार करना.

ब्लॉगप्रहरी नेटवर्क की आचार संहिता

  1. ब्लॉगप्रहरी नेटवर्कहिंदी में लिखे सभी चिट्ठों को शामिल करेगा और प्रदर्शित करेगा। चिट्ठे की सामग्री या उसके स्वामी के आधार पर कोई पक्षपात न तो कभी करता था और न करता है न कभी करेगा।
  2. ब्लॉगप्रहरी नेटवर्क, प्रयोक्ताओं की निजी इ-मेल  (admin@blogprahari.com) व सार्वजिनक इ-मेल  (mail@blogprahari.com) में वर्णित समस्याओं पर प्रतिक्रिया ७२ घंटे के अंदर करेगा।
  3. ब्लॉगप्रहरी नेटवर्क सभी प्रकार की प्रतिक्रियाओं का स्वागत करेगा, चाहे वह सुझाव हो या आलोचना। प्रयोक्ताओं की प्रतिक्रियाओं के प्रति हमारा रवैया हमेशा आदरपूर्ण और प्रासंगिक रहेगा व उनमें मौजूद व्यक्तिगत आक्षेपों को नज़रंन्दाज़ किया जाएगा, न ही जवाब में कोई व्यक्तिगत आक्षेप किया जाएगा। हमारा प्रयास बस यही रहेगा कि मुद्दे की तह तक जा कर उसे सुलझाया जाए, और सरल हिंदी में सारी जानकारी का आदान प्रदान हो।
  4. ब्लॉगप्रहरी नेटवर्क कभी भी  फ़र्ज़ी पहचान या बेनामी पहचान बना के किसी भी चिट्ठा लेखक या पाठक को परेशान न तो कभी करते थे, न करते हैं और न करेंगे। ब्लॉगप्रहरी नेटवर्क का सञ्चालन किसी और को परेशान कर के अपने हितों को साधने के लिए साधन(धन, सामग्री, मानव) न तो मुहैय्या कराता था, न करता है और न कभी कराएगा। केवल खुद इस तरह के काम न करना ही पर्याप्त नहीं है, अन्यों के द्वारा ऐसे काम होने पर उन्हें सामने लाना भी आवश्यक है, अतः ब्लॉगप्रहरी नेटवर्क निडर हो के ऐसी गतिविधियों का सार्वजनिक खुलासा करेगा। इन खुलासों में गतिविधियों का शालीन रूप से वर्णन होगा ताकि अन्य लोग सजग रहें, किंतु किसी व्यक्ति विशेष पर आक्षेप नहीं होगा।
  5. ब्लॉगप्रहरी नेटवर्क किसी के द्वारा प्रेषित निजी डाक को बिना अनुमति अग्रेषित नहीं करता था, नहीं करता हैं और न ही कभी भविष्य में करेगा। ब्लॉगप्रहरी नेटवर्क कभी भी किसी और के नाम से फ़र्ज़ी डाक नहीं भेजता था, न भेजता है और न ही भेजेगा। यदि ब्लॉगप्रहरी नेटवर्क के नाम से भेजी फ़र्ज़ी डाक की सूचना ब्लॉगप्रहरी नेटवर्क को मिलती है तो वह  भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत कार्यवाही करेगा।
  6. ब्लॉगप्रहरी नेटवर्क अपने प्रयोक्ताओं की जानकारी गोपनीय रखता था, रखता है और रखता रहेगा। ब्लॉगप्रहरी नेटवर्क प्रयोक्ताओं की कृतियों के सर्वाधिकारों व बौद्धिक संपत्ति का आदर करेगा। किसी भी चिट्ठे को उसके स्वामी की इच्छा के विरुद्ध ब्लॉगप्रहरी नेटवर्क से न कभी हटाया गया था न हटाया जायेगा। यदि कोई प्रयोक्ता अपनी प्रविष्टि या चिट्ठा ब्लॉगप्रहरी नेटवर्क से हटवाना चाहता है तो इस स्वैच्छिक निकास का आदर होगा।
  7. ब्लॉगप्रहरी नेटवर्क आरोप-प्रत्यारोप  से बचेगा, और न ही ऐसे चिट्ठकारों की बात को तवज्जो देगा । हाँ, सकारात्मक चर्चा के लिए ब्लॉगप्रहरी नेटवर्क की सेवा  हमेशा खुली है।
  8. ब्लॉगप्रहरी नेटवर्क तकनीकी जानकारी के आदान प्रदान, सहयोग, और खुलेपन के प्रति हमेशा अग्रसर रहेगा क्योंकि पाठकों, लेखकों और औज़ारों के प्रसार के साथ ही ब्लॉगप्रहरी नेटवर्क का प्रसार जुड़ा ही नहीं है बल्किल एकदम गुत्थमगुत्था है।
  9. ब्लॉगप्रहरी नेटवर्क यदि किसी से आर्थिक सहायता लेता है तो वह इसी शर्त पर होगी कि यह सहायता उपरोक्त आठ बिंदुओं के पालन में बाधक न हो।
  10. ब्लॉगप्रहरी नेटवर्क कोई भी बदलाव या नई सुविधा जोड़ने से पहले उपरोक्त सभी बिंदुओं की समीक्षा करेगा, और बदलाव तभी लागू होगा जब वह उपरोक्त कसौटियों पर खरा उतरे। धड़ाधड़ता और सुन्दरता, इस आचार संहिता के अधीन ही आएँगी, इसे ताक पर रख कर नहीं।
इस आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी ब्यौरा उपरोक्त इ-मेल आई डी  पर दिया जा सकता है।
Blogprahari · Contacts
Managed By Blogprahari

मंगलवार, 15 मार्च 2011

ब्लॉग इतिहास का नया दौर..... ब्लॉग प्रहरी -- ब्लॉगिंग का सम्पूर्ण मंच




पिछला कुछ समय हिन्दी ब्लागिंग के लिए अप्रत्याशित झटकों का दौर रहा... दो मुख्य एग्रीगेटरों के बंद होने के बाद एक विश्वसनीय हिन्दी एग्रीगेटर का गहरा अभाव महसूस किया गया... ब्लॉगवाणी के वापस लाने के लिए ढेरों प्रयास किए गए लेकिन ऐसा संभव नहीं हुआ... कई एग्रीगेटर भी आए परंतु ब्लॉगवाणी जैसी लोकप्रियता नहीं पा सके... इसी निर्वात मे हिन्दी ब्लागिंग मे शिथिलता भी देखि गयी.... इस निर्वात को भरने के लिए ब्लाग एग्रीगेटर को लेकर ढेरों विमर्शों, समस्याओं और विचारों पर मंथन करते हुए एक ऐसे धरातल का निर्माण करने आवश्यकता थी जो न केवल अब तक के ब्लागिंग इतिहास का अनूठा मंच हो बल्कि सर्वाधिक तटस्थ, पारदर्शी और सुविधासंपन्न भी हो... अब ऐसा लगने लगा है कि हिन्दी ब्लागिंग के लिए एक अनूठा ब्लागर मंच सब के लिए तैयार है... यहाँ हम बात कर रहे हैं ब्लॉगप्रहरी की।
ब्लॉगप्रहरी वह व्यापक परिकल्पना है, जिसने अब तक के सभी अनुत्तरित सवालों को सुलझा दिया है. यह कोई अवतार नहीं है, यह कोई थोपा गया और प्रचारित-प्रसारित व् सुनियोजित पहल नहीं है. यह प्राकृतिक तरीके से विकास को अपनाते हुए आज रणक्षेत्र में खड़े उस योद्धा जैसा है , जिसके माथे पर कोई शिकन का भाव नहीं. क्योंकि इस विकास की पराकाष्ठा को इसके उत्पति के समय ही भांप लिया गया था.
आज ब्लॉगजगत उस लंबे इंतजार से बाहर आकार खड़ा है , जब उसे आवश्यकता थी एक साझा मंच की. जब एग्रीगेटर के भूमिका पर ही सवाल उठने लगे और तमाम बड़े एग्रीगेटरों ने अपनी सेवाए समाप्त कर दी. शायद एग्रीगेटर अपनी सुविधाओं और दृष्टि को वह विस्तार नहीं दे पाए , जिसकी आवश्यकता समय ने पैदा कर दी थी. ऐसे में ब्लॉगप्रहरी पुनः सक्रिय हुआ और आज उसे देखा तो पाया कि उसने वह कर दिखाया , जिसके लिए वह चर्चा में आया था. ब्लॉग प्रहरी पर अब तक प्राप्त सुविधाओं को पूरी तरह से समझने और देखने मे ही काफी समय लग सकता है... परंतु इसकी संक्षिप्त झलक यहाँ देख सकते हैं----

एक एग्रीगेटर के तौर पर ब्लॉगप्रहरी क्या सुविधा दे रहा है|
  • आपके ब्लॉग पोस्ट के लिंक का स्वतः एवं तुरंत प्रकाशन :
ब्लॉग प्रहरी आपके ब्लॉग पोस्ट को ४ से ६० सेकंड के भीतर उठा ले जाता है. यह सामान्य तौर पर अत्यंत विश्वसनीय और सही समय है. अब तक के सभी एग्रीगेटर इससे कहीं ज्यादा समय लेते थे.
  • आपके ब्लॉग पोस्ट की टाइटल, लिंक तथा लघु रूप दिखाना:
सामान्य तौर पर यह सर्वाधिक वांक्षित सुविधा है , जिसकी अपेक्षा प्रत्येक एग्रीगेटर से की जाती है. ब्लॉगप्रहरी पर यह सेवा भी उसी प्रारूप में उपलब्ध है,
  • पसंद-नापसन्द करने तथा कमेन्ट का विकल्प :
ब्लोग्प्रहरी पर यह सेवा भी उपलब्ध है. परन्तु इस सेवा के साथ एक विस्तार किया गया है. हमने देखा कि पसंद - नापसंद का दुरूपयोग किया गया था. इससे प्रतिस्पर्धा को विकृत किया गया था.
सुधार : ब्लॉगप्रहरी पर किसने पसंद किया और किसने नापसंद किया , इसे भी देखा जा सकता है. अतः कोई भी बेवजह आपकी पोस्ट को नापसंद कर निचे नहीं धकेल सकता है। इसके अतिरिक्त ब्लॉग प्रहरी पर पहली बार किसी पोस्ट लिंक पर फेसबुक की तर्ज़पर एग्रीगेटर पर ही कमेन्ट करने की सुविधा है।
  • कितने पसंद और कितने नापसन्द है :
आप इसे ब्लॉगप्रहरी के दाहिनी तरफ देख सकते हैं. वर्तमान में " सर्वाधिक नापसंद " नहीं दिखया जा रहा, वर्ना सबसे ज्यादा नापसंद पोस्ट को भी बिना वजह प्रसिद्धि मिलेगी.
  • एक दिन में सबसे ज्यादा पढ़े गए ब्लॉग पोस्ट :
जैसा कि एग्रीगेटर्स से अपेक्षा की जाती है. यह सुविधा भी ब्लॉगप्रहरी पर उपलब्ध है.
सुधार : हमने देखा कि लोग अपने ही पोस्ट को कई दफा किल्क कर उसे सर्वाधिक पढ़े गए पोस्ट वाले हिस्से में पहुंचा देते थे. ब्लॉगप्रहरी आपके द्वारा क्लिक को रजिस्टर कर लेता है. आप किसी भी पोस्ट को अपने पहले क्लिक से ही , पढ़ी गयी संख्या में इजाफा कर सकते है. दूसरी बार क्लिक करने पर आप पोस्ट तो पढ़ पाएंगे परन्तु , पढ़े गए संख्या में इजाफा नहीं होगा.
  • एक दिन में सबसे ज्यादा पसंद प्राप्त ब्लॉग पोस्ट :
यह सुविधा भी ब्लोग्प्रहरी पर उपलब्ध है .
सुधार : आप यह भी देख सकते हैं कि अमुक पोस्ट को किसने पसंद का चटखा लगाया है . इससे कोई भी छद्म खेल को बढ़ावा नहीं मिलेगा . क्योंकि आपकी राय सार्वजनिक है.

  • आपके सभी ब्लॉग पोस्ट्स के लिंक का प्रोफाइल में संकलन
ब्लॉगप्रहरी पर आपके ब्लॉग से आयातित ब्लॉगपोस्ट्स की लिंक्स को उनके पठान और पसंद संख्या के साथ सुन्दर तरीके से सहेजा जाता है.
  • ब्लॉग पोस्ट्स का विषय -वार संकलन
हिंदी ब्लॉगजगत में लेखों का विषयवार संकलन तकनीक द्वारा संभव नहीं. एक ही ब्लॉग पर कई विषय पर लेखन किया जाता है. अतः कोई भी वर्गीकरण कारगर और सही नहीं हो सकता, जब तक इसे मानव द्वारा नहीं किया जाए.
उपाय : ब्लॉगप्रहरी में कई ग्रुप्स बनाये गए हैं. यह ग्रुप फेसबुक के ग्रुप निर्माण जैसा है. हर उपयोगकर्ता अपना ग्रुप बना सकता है. कुछ विशेष ग्रुप ब्लॉगप्रहरी द्वारा बनाये गए हैं. यह ग्रुप द्वार ही आप पोस्ट्स को विभिन्न विषय में दाखिल कर सकते हैं. हर सदस्य एक साथ कई ग्रुप में शामिल हो सकता है.
किसी भी एग्रीगेटर द्वारा यह मूलभूत सुविधाएं अपेक्षित हैं . ब्लॉगप्रहरी इससे कहीं ज्यादा है|

. ट्वीट करने की सुविधा.
: ट्वीटर/ बज्ज के बढते प्रभाव और प्रसिद्धि को देखते हुए यह आवश्यक समझा गया कि आज बहुत कुछ लिखने का समय सबसे पास नहीं और न ही गैर-ब्लॉगलेखक आपकी लंबी पोस्ट्स को पढ़ने का समय रखता. शायद इसी वजह से दो- टूक विचार वाले ट्विटर ने धूम मचा दी है. ब्लॉगप्रहरी ने इस आवश्यकता को समझते हुए ट्वीटर द्वारा प्रदत सभी प्रमुख सुविधाओं को आत्मसात किया.
2. ट्वीटर से अपने ट्वीट आयातित करने की सुविधा
आज सभी ट्वीटर पर सक्रिय है. ऐसे में यह आवश्यक है कि एक ही जगह आपको ट्वीट पढ़ने और प्रत्युतर देने का साधन भी हो. ब्लॉगप्रहरी पर आप अपना ट्वीटर अकाउंट जोड़ कर ऐसा कर सकते हैं.
3. आप अपने ब्लॉग जोड़ने और हटाने में सक्षम होंगे
बार – बार यह शिकायत रही कि अमुक एग्रीगेटर मेरा ब्लॉग नहीं दिखाता. अथवा बार बार आवेदन के बाद भी वह आपके ब्लॉग को शामिल नहीं कर रहा. कई बार आपको अपने ब्लॉग हटाने के लिए भी अनुरोध करना पड़ता है. यह सब झमेले से अलग ब्लोग्प्रहरी पर अपने खाते में आप अपना ब्लॉग स्वयम जोड़ या हटा सकते हैं.
इसके आलावा आप ब्लोगप्रहरी पर पाते हैं, निम्न सुविधाएं
१. अपने प्रशंसक बनाना और दूसरे के प्रशंसक बनना (इस सुविधा से आप अवांक्षित पोस्ट्स से मुक्ति पा सकेंगे )
२. एक सार्वजनिक चर्चा का मंच ( फोरम , जिसमे आप ब्लॉग लेखन और तमाम तकनिकी जानकारियों को पा सकते हैं , और अपने सवाल भी पूछ सकते हैं. ब्लॉगप्रहरी टीम आपके द्वारा पूछे गए सवाल को २४ घंटे के भीतर उतर देगी )
३. एक सार्वजनिक व् प्राइवेट चैट रूम ( आम बात-चित के लिए और विशेष प्रयोजन हेतु चर्चा के लिए एक चैट-रूम, जो टेक्स्ट और वीडियो दोनों मोड में संभव है )
४. इवेंट मैनेजमेंट यानि विशेष आयोजनों की सूचना का मंच ( ब्लॉगप्रहरी पर आप किसी विशेष आयोजन जैसे ब्लॉग सम्मलेन और गोष्ठिओं कि सुचना को बेहतर ढंग से साझा कर पाते हैं. साथ ही आप स्थान , दिन और समय का उल्लेख करते हैं . पाठकों के समक्ष यह विकल्प होता है कि वह उस आयोजन में अपना नाम रजिस्टर करा सके. इससे आपके आयोजन बल मिलेगा तथा आप उसे सही तरीके से निभा पाएंगे .
५. ग्रुप एल्बम और वीडियो लाइब्रेरी ( हम विभिन्न आयोजनों में शामिल होते हैं और कई बड़े ब्लॉग सम्मलेन अभी तक हो चुके हैं. कितना अच्छा होता अगर इनका संकलन एक जगह मौजूद होता. ब्लॉगप्रहरी ने इस आवश्यकता को भांप लिया और या सुविधा हमने प्रदान की है )
६. सार्वजनिक ब्लॉग मंच ( कई पाठक ऐसे हैं, जो ब्लॉग बनाने की प्रक्रिया से परिचित नहीं हैं . ऐसे नए हिंदी नेटीजन के लिए एक ब्लॉग मंच का होना आवश्यक है. जहाँ वह अपने विचार व्यक्त कर सकें.
. ब्लॉगप्रहरी का सर्च सेवा : एक ही पन्ने पर बिना किसी परेशानी के टेक्स्ट, न्यूज, वीडियो और पी डी एफ फाइल को सर्च किया जा सकता है.
इसके अलावा अन्य ब्लॉगप्रहरी पर अनगिनत सुविधाएं मौजूद है. यह संपूर्ण परिकल्पना ३ महीने के गहन शोध के बाद लिखी गयी और उसे चरणबद्ध तरीके से पूरा किया गया.
ब्लॉगप्रहरी का यह स्वरूप लगभग साठ से अधिक छात्रों और मित्रों के अथक परिश्रम, तमाम शोध और वैचारिक मंथन के फलस्वरूप सामने आया है
8 ब्लॉगप्रहरी की ब्लॉग कम्यूनिटी - ब्लॉग प्रहरी पर ब्लोगर्स काअपना प्रोफाइल, अपनी कम्यूनिटी, फोटो अपलोड वीडियो अपलोड लिंक्स। और सर्वे जैसे तमाम आधुनिक और बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध हैं।
हालांकि इसके निर्माण और पूर्ण होने की आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं कि गयी है. परन्तु टीम द्वारा यह लगातार दोहराया जा रहा है कि हम उसे बेहतर बनाने के लिए अपना सुझाव सामने रखें. आप सभी से भी यहीं अपेक्षा है कि इस प्रहरी की और चलें और ब्लॉग जगत को पुनः सजीव और एकत्रित करने का प्रयास करें.

सोमवार, 17 जनवरी 2011

ब्लागिंग कैसे करें

पिछले दिनों खटीमा में ब्लागर मिलन और रूपचन्द्र शास्त्री मयंक जी की पुस्तक का विमोचन समारोह में शामिल होने अवसर था. उससे पूर्व संध्या को अनौपचारिक रूप से एक संक्षिप्त कवि गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमे कई कवियों और शायरों से स्तरीय कवितापाठ का आनंद मिला... लेकिन अनौपचारिक वार्ता के दौरान पता चला कि उनमे से अधिकतर लोग साहित्य से बहुत दिनों से जुड़े हैं... अच्छा लिखते भी हैं किन्तु अभी ब्लागिंग और अंतर्जाल से ज्यादा परिचित नहीं हैं. उत्सुकता को देखते हुए मैंने कई कवियों को कम्प्युटर, इंटरनेट और ब्लागिंग के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी... उनके ही हाथों उनके ब्लॉग बनवाये और ब्लागिंग का श्रीगणेश भी करवाया.  इधर अविनाश वाचस्पति जी हिंदी ब्लागिंग में क्रान्ति लाने में अथक लगे हुए हैं. कई जगह तो हम दोनों लोगों को कम्प्युटर, इंटरनेट और ब्लागिंग में सहायता करने अक्सर जाते रहते हैं. इस सम्बन्ध में हमने कार्यशालाएं भी आयोजित करने की योजना पर विचार किया है. लेकिन किसी कार्यशाला में ब्लागिंग के सम्बन्ध में एक सीमित जानकारी दे पाना ही संभव है. और व्यक्तिगत रूप से किसी से संपर्क कर ब्लागिंग के विषय में बताना समझाना संभव नहीं है.. इस समस्या को ध्यान में रखते हुए मैंने यह ब्लॉग बनाने की ज़रूरत समझी  जिसपर बिलकुल नए ब्लागर्स के लिए आवश्यक सामग्री, लिंक्स और जानकारी मिल जाय. धीरे धीरे इस ब्लाग पर अन्य सहयोगी जोड़े जायेंगे... यदि आप भी सहयोग करना चाहें तो स्वागत है... ईमेल करें ppsingh8@gmail.com
आशा है जानकारी नए ब्लागर्स का उचित और पर्याप्त मार्गदर्शन करेगी