रविवार, 9 अक्तूबर 2011

इससे पहले कि ब्लॉग खो जाये

पिछले दिनों संवेदनशील ब्लाग शख्सियत इन्दु पुरी जी का गूगल एकाउंट अप्रत्याशित रूप से ब्लॉक हो गया और तमाम प्रयासों के बाद भी दुबारा रिकवर नहीं किया जा सका... इस तरह पुरानी जीमेल आईडी सहित उससे संबन्धित अन्य सभी सेवाएँ भी प्रतिबंधित हो गईं और साथ ही उनका पुराना ब्लॉग और उसपर सारी महत्वपूर्ण पोस्टें भी गायब हो गईं। ऐसे कम ही ब्लागर हैं जो नित्यप्रति अपने ब्लॉग का बैकअप लेते हैं अथवा कोई अन्य उपाय अपनाते हैं। ऐसे मे आपका ब्लॉग और उसकी अथक मेहनत से बनाई गयी पोस्टें गायब हो जाने का अंदेशा बना रहता है। ऐसे मे कुछ विकल्प अवश्य अपने साथ रखने चाहिए जिससे हमारी पोस्टें सुरक्षित रह सकें। 
इसके लिए कुछ विकल्पों पर विचार किया जा सकता है। 
1- बैकअप लेना- पहला विकल्प है अपने ब्लॉग का बैकअप लेना। थोड़े थोड़े समय अंतराल पर ब्लागर मे सेटिंग के आप्शन मे जा कर एक्सपोर्ट ब्लॉग अथवा ब्लॉग को निर्यात करें वाले आप्शन से ब्लॉग का बैकअप अपने कंप्यूटर पर सुरक्षित किया जा सकता है। इसे आवश्यकता पड़ने पर किसी नए ब्लॉग पर अपलोड भी किया जा सकता है। 
2- गूगल रीडर- जिन ब्लागर्स के पास गूगल के दो एकाउंट हैं उन्हें अपने दूसरे एकाउंट के गूगल रीडर पर अपना ब्लॉग फीड कर लेना चाहिए जिससे ब्लॉग की हर पोस्ट रीडर पर सुरक्षित होती रहेगी। यह कार्य दो मित्र भी आपस मे कर सकते हैं।
3- द्वितीयक ब्लॉग बनाना- एक आप्शन है दो ब्लॉग एक साथ बनाना। इससे एक साथ दो जगह आपका ब्लॉग सुरक्षित होता रहेगा । इस कार्य के लिए http://posterous.com  पर ब्लॉग बनाना बेहतर विकल्प है जिसमे पोस्ट करने के लिए अपना लेख केवल post@posterous.com पर मेल करना है और वह अपने आप पोस्टेरस के ब्लॉग पर छप जाएगा। साथ ही यदि आप चाहें तो साथ ही साथ आपके तमाम अन्य ब्लागों पर भी छापेगा। 
पुनश्च अगर इन विकल्पों के अपनाने से पहले ही आपका गूगल एकाउंट ब्लॉक हो गया है तो अपने किसी मित्र से जिसने आपके ब्लॉग को रीडर पर सबस्क्राइब किया हो अपनी पोस्टें वापस ले सकते हैं॥ अन्यथा तो गूगल पर पोस्टों के नाम या उनके कंटेन्ट सर्च करने का ही विकल्प बचता है। 

मुख्यतः इन विकल्पों के प्रयोग से हम अपने ब्लॉग और उनकी पोस्टों को सुरक्षित रख सकते हैं। अगर पाठकों को अन्य विकल्प भी उचित लगे तो यहाँ टिप्पणी कर सकते हैं । 
धन्यवाद