पिछले दिनों खटीमा में ब्लागर मिलन और रूपचन्द्र शास्त्री मयंक जी की पुस्तक का विमोचन समारोह में शामिल होने अवसर था. उससे पूर्व संध्या को अनौपचारिक रूप से एक संक्षिप्त कवि गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमे कई कवियों और शायरों से स्तरीय कवितापाठ का आनंद मिला... लेकिन अनौपचारिक वार्ता के दौरान पता चला कि उनमे से अधिकतर लोग साहित्य से बहुत दिनों से जुड़े हैं... अच्छा लिखते भी हैं किन्तु अभी ब्लागिंग और अंतर्जाल से ज्यादा परिचित नहीं हैं. उत्सुकता को देखते हुए मैंने कई कवियों को कम्प्युटर, इंटरनेट और ब्लागिंग के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी... उनके ही हाथों उनके ब्लॉग बनवाये और ब्लागिंग का श्रीगणेश भी करवाया. इधर अविनाश वाचस्पति जी हिंदी ब्लागिंग में क्रान्ति लाने में अथक लगे हुए हैं. कई जगह तो हम दोनों लोगों को कम्प्युटर, इंटरनेट और ब्लागिंग में सहायता करने अक्सर जाते रहते हैं. इस सम्बन्ध में हमने कार्यशालाएं भी आयोजित करने की योजना पर विचार किया है. लेकिन किसी कार्यशाला में ब्लागिंग के सम्बन्ध में एक सीमित जानकारी दे पाना ही संभव है. और व्यक्तिगत रूप से किसी से संपर्क कर ब्लागिंग के विषय में बताना समझाना संभव नहीं है.. इस समस्या को ध्यान में रखते हुए मैंने यह ब्लॉग बनाने की ज़रूरत समझी जिसपर बिलकुल नए ब्लागर्स के लिए आवश्यक सामग्री, लिंक्स और जानकारी मिल जाय. धीरे धीरे इस ब्लाग पर अन्य सहयोगी जोड़े जायेंगे... यदि आप भी सहयोग करना चाहें तो स्वागत है... ईमेल करें ppsingh8@gmail.com
आशा है जानकारी नए ब्लागर्स का उचित और पर्याप्त मार्गदर्शन करेगी