बुधवार, 16 मार्च 2011

ब्लॉग प्रहरी की आचार संहिता जारी

 ब्लॉग प्रहरी ने आज अपनी आचार संहिता जारी की है... ब्लॉग प्रहरी धीरे धीरेअपने तकनीकी विकास के चरम को प्राप्त करता जा रहा है, पूर्व के अनुभवों, आवश्यकताओं और विमर्शों को ध्यान में रखते हुए अथक परिश्रम से ब्लॉग प्रहरी का निर्माण किया जा रहा है, ऐसे में हिंदी के सभी प्रबुद्ध ब्लॉगर इसके विकास के लिए अपना सहयोग प्रदान करें ऐसी आशा की जाती है... अपने उद्देश्य और आचार संहिता जारी करते हुए ब्लॉग प्रहरी लिखता है- 
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
ब्लॉगप्रहरी मुख्यत: एक ब्लॉग एग्रीगेटर और ब्लॉगर सोशल नेटवर्क मंच है| आप स्वयँ भी ब्लॉगप्रहरी से जुड कर  अभियान का हिस्सा बन सकते हैँ। आपको ज्ञात हो कि ब्लॉगप्रहरी का संचालन और रख-रखाव मेँ एक नियत राशि  खर्च की जाती है। आय का कोई साधन न होना कई बार इसके सुधार और विस्तार मेँ रूकावट बनता है। तमाम हिन्दी ब्लॉग सम्मेलन और गोष्ठियोँ मे लगातार दुहराया जाता है कि एक सम्पूर्ण मंच की आवश्यकता है। ऐसे मेँ हमने आगे आकर ऐसा प्रयास किया । हमारा प्रयास इस मंच को एक हिन्दी ब्लॉगर की सारी आवश्यकताओँ को ध्यान मेँ रखकर परिपूर्ण करना है। ऐसे मेँ आपका समर्थन और सहयोग हमे चाहिए। अगर आप हमारी संस्था की सदस्यता चाहते हैँ तो कृप्या एडमीन को ई-मेल द्वरा सम्पर्क करेँ।

ब्लॉगप्रहरी एक गैर सरकारी चैरीटेबल सोसायटी है। ब्लॉगप्रहरी किसी भी प्रकार के लिंग, जाति, सम्प्रदाय, पंथ और आयु के भेदभाव के बिना सेवा भाव से हिन्दीभाषियों के लिए अंतरजाल-तकनीक उपलब्ध कराने, भाषाई सोफ्टवेरों का विकास करने, मुक्त स्रोत सोफ्टवेरों का भारतीय भाषाओं में अनुवाद करने तथा और ऑनलाइन ज्ञानकोषों में सामग्रियां बढाने जैसे कार्य करती है। इसके अलावा ब्लॉगप्रहरी लोगों को कम्प्यूटिंग का ज्ञान, इंटरनेट की उपयोगिता का ज्ञान तथा इंटरनेट पर भारतीय भाषाओं के उपयोग संबंधि जानकारी देने का कार्य कर रही है. हिन्दी ब्लॉग का संचालन सम्बन्धी सहयोग भी देने का कार्य करती है। हिन्दी ब्लॉग मे स्वस्थ्य और सार्थक महौल बनाने तथा उत्कृष्ट ब्लॉग लेखकों को सम्मानित करने, हिन्दी ब्लॉग के वर्तमान और भावी समस्यायों और चुनौतियों पर नज़र रखने का कार्य, ब्लॉगप्रहरी ने करने का बीड़ा उठाया है। प्रमुख उद्देश्य :
  1. हिन्दी ब्लॉग संकलक के रूप मे मुख्य भूमिका
  2. हिन्दी ब्लॉग लेखकों को एक सोशल नेटवर्क साईट के रूप में, मित्र बनाने और अंतरजाल पर परिचय व पहचान स्थापित कराने में मदद
  3. नये हिन्दी ब्लॉग को अन्य के मध्य  पहचान स्थापित करने मे मदद
  4. हिन्दी ब्लॉग से जुडी तमाम तकनीकी और अन्य सहयोग उपलब्ध कराना
  5. राज्यवार हिन्दी ब्लॉग डायरेक्टरी बनाने की जिम्मेदारी
  6. हिन्दी ब्लॉग लेखन और संचालन अथा अन्य सहयोग हेतु मंच का निर्माण
  7. ग्रामीण विस्तार, शहर, जिला, राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय भाषाई कम्प्यूटिंग का प्रचार व प्रसार करना.
  8. वेब सोफ्टवेरों तथा अप्लिकेशनों का भारतीय भाषाओं मे अनुवाद करना
  9. ऑपन सोर्स सॉफ्टवेरों का भारतीयकरण एवं स्थानीय भाषाओं में अनुवाद करना
  10. विकीपीडिया जैसे ज्ञानकोषों में हिन्दी तथा अन्य भाषाई पन्नों की संख्या में बढोत्तरी करना
  11. डिजिटल साक्षरता को बढावा देने के लिए सम्मेलनों, कक्षाओं तथा प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन करना.
  12. विद्यालयों और कॉलेजों में ऑनलाईन पत्रकारिता की जानकारी देना तथा भाषाई कम्प्यूटिंग का प्रचार करना.
  13. बच्चों और किशोरों को इंटरनेट पर भारतीय भाषाओं का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना
  14. स्थानीय भाषाओं पर आधारित वेबसाइटों के निर्माण को प्रोत्साहन देने के लिए प्रचार करना.

ब्लॉगप्रहरी नेटवर्क की आचार संहिता

  1. ब्लॉगप्रहरी नेटवर्कहिंदी में लिखे सभी चिट्ठों को शामिल करेगा और प्रदर्शित करेगा। चिट्ठे की सामग्री या उसके स्वामी के आधार पर कोई पक्षपात न तो कभी करता था और न करता है न कभी करेगा।
  2. ब्लॉगप्रहरी नेटवर्क, प्रयोक्ताओं की निजी इ-मेल  (admin@blogprahari.com) व सार्वजिनक इ-मेल  (mail@blogprahari.com) में वर्णित समस्याओं पर प्रतिक्रिया ७२ घंटे के अंदर करेगा।
  3. ब्लॉगप्रहरी नेटवर्क सभी प्रकार की प्रतिक्रियाओं का स्वागत करेगा, चाहे वह सुझाव हो या आलोचना। प्रयोक्ताओं की प्रतिक्रियाओं के प्रति हमारा रवैया हमेशा आदरपूर्ण और प्रासंगिक रहेगा व उनमें मौजूद व्यक्तिगत आक्षेपों को नज़रंन्दाज़ किया जाएगा, न ही जवाब में कोई व्यक्तिगत आक्षेप किया जाएगा। हमारा प्रयास बस यही रहेगा कि मुद्दे की तह तक जा कर उसे सुलझाया जाए, और सरल हिंदी में सारी जानकारी का आदान प्रदान हो।
  4. ब्लॉगप्रहरी नेटवर्क कभी भी  फ़र्ज़ी पहचान या बेनामी पहचान बना के किसी भी चिट्ठा लेखक या पाठक को परेशान न तो कभी करते थे, न करते हैं और न करेंगे। ब्लॉगप्रहरी नेटवर्क का सञ्चालन किसी और को परेशान कर के अपने हितों को साधने के लिए साधन(धन, सामग्री, मानव) न तो मुहैय्या कराता था, न करता है और न कभी कराएगा। केवल खुद इस तरह के काम न करना ही पर्याप्त नहीं है, अन्यों के द्वारा ऐसे काम होने पर उन्हें सामने लाना भी आवश्यक है, अतः ब्लॉगप्रहरी नेटवर्क निडर हो के ऐसी गतिविधियों का सार्वजनिक खुलासा करेगा। इन खुलासों में गतिविधियों का शालीन रूप से वर्णन होगा ताकि अन्य लोग सजग रहें, किंतु किसी व्यक्ति विशेष पर आक्षेप नहीं होगा।
  5. ब्लॉगप्रहरी नेटवर्क किसी के द्वारा प्रेषित निजी डाक को बिना अनुमति अग्रेषित नहीं करता था, नहीं करता हैं और न ही कभी भविष्य में करेगा। ब्लॉगप्रहरी नेटवर्क कभी भी किसी और के नाम से फ़र्ज़ी डाक नहीं भेजता था, न भेजता है और न ही भेजेगा। यदि ब्लॉगप्रहरी नेटवर्क के नाम से भेजी फ़र्ज़ी डाक की सूचना ब्लॉगप्रहरी नेटवर्क को मिलती है तो वह  भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत कार्यवाही करेगा।
  6. ब्लॉगप्रहरी नेटवर्क अपने प्रयोक्ताओं की जानकारी गोपनीय रखता था, रखता है और रखता रहेगा। ब्लॉगप्रहरी नेटवर्क प्रयोक्ताओं की कृतियों के सर्वाधिकारों व बौद्धिक संपत्ति का आदर करेगा। किसी भी चिट्ठे को उसके स्वामी की इच्छा के विरुद्ध ब्लॉगप्रहरी नेटवर्क से न कभी हटाया गया था न हटाया जायेगा। यदि कोई प्रयोक्ता अपनी प्रविष्टि या चिट्ठा ब्लॉगप्रहरी नेटवर्क से हटवाना चाहता है तो इस स्वैच्छिक निकास का आदर होगा।
  7. ब्लॉगप्रहरी नेटवर्क आरोप-प्रत्यारोप  से बचेगा, और न ही ऐसे चिट्ठकारों की बात को तवज्जो देगा । हाँ, सकारात्मक चर्चा के लिए ब्लॉगप्रहरी नेटवर्क की सेवा  हमेशा खुली है।
  8. ब्लॉगप्रहरी नेटवर्क तकनीकी जानकारी के आदान प्रदान, सहयोग, और खुलेपन के प्रति हमेशा अग्रसर रहेगा क्योंकि पाठकों, लेखकों और औज़ारों के प्रसार के साथ ही ब्लॉगप्रहरी नेटवर्क का प्रसार जुड़ा ही नहीं है बल्किल एकदम गुत्थमगुत्था है।
  9. ब्लॉगप्रहरी नेटवर्क यदि किसी से आर्थिक सहायता लेता है तो वह इसी शर्त पर होगी कि यह सहायता उपरोक्त आठ बिंदुओं के पालन में बाधक न हो।
  10. ब्लॉगप्रहरी नेटवर्क कोई भी बदलाव या नई सुविधा जोड़ने से पहले उपरोक्त सभी बिंदुओं की समीक्षा करेगा, और बदलाव तभी लागू होगा जब वह उपरोक्त कसौटियों पर खरा उतरे। धड़ाधड़ता और सुन्दरता, इस आचार संहिता के अधीन ही आएँगी, इसे ताक पर रख कर नहीं।
इस आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी ब्यौरा उपरोक्त इ-मेल आई डी  पर दिया जा सकता है।
Blogprahari · Contacts
Managed By Blogprahari

7 टिप्‍पणियां:

  1. भ्राताश्री ! आप ब्लॉग प्रहरी प्रेमी हैं यह देखकर अच्छा लगा .
    आईये आपको एक उम्दा रचना भेंट करें .

    http://pyarimaan.blogspot.com/2011/04/mother.html

    जवाब देंहटाएं
  2. भ्राता जमाल जी... किसी भी रचनात्मक प्रयास को प्रोत्साहन देना चाहिए बनिस्बत इसके कि केवल हर जगह आलोचनाएं करने और कमियां निकालने के... और आपकी रचनात्मकता तो जग प्रसिद्द है

    जवाब देंहटाएं
  3. हिंदी ब्लॉग जगत के विकाश में अमूल्य योगदान रहेगा बहुत ही अच्छा प्रयाश हें

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत अच्छा प्रयास है। शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं