रविवार, 16 सितंबर 2012

पूत के पाँव पालने मे

पवन अवस्थी

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के छ महीने हुए पूरे .......!!!
जादा नहीं केबल 2437 हत्याए हुई पिछले छ महीने में ..
1100 केस यौन ( सेक्स ) अत्याचार के
सिर्फ 450 डकैती की घटनाये ..
रायवरेली , मथुरा के कोंसी कलां, गाजियाबाद के कायदे के दंगो की कुछ घटनाये ...
वाकी घटनाये जो मीडिया की नजर में आने से बच गयी उनकी बात छोडिये ... इस वीच मुख्यमंत्री के चाचा जी द्वारा नील गाय की हत्या की सलाह और उसके कबाब के टेस्टी होने की बात सहित प्रदेश के नौकरशाहों को डकैती नहीं बल्कि चोरी करने जैसा भ्रस्टाचार करने की सलाह ,आदि विषय का संज्ञान अगर आप लेना चाहते है तो नीचे दिए मीडिया लिंक पर एक नजर जरुर डाले .!
... अब उत्तर प्रदेश की जनता अपनी सरकार के छह महीने पूरे होने के जश्न मनाने की तैयारी में व्यस्त है या ये सरकार मुंगरी लाल के हसीन सपनों में डूबी है ये शोध का विषय अब नहीं रहा ........हां उत्तर प्रदेश के पत्रकारों और मीडिया सरकार के इस जश्न को किस रूप में लेगा कुछ पता नहीं .. बैसे जादा दिन नहीं हुए जब बर्मा के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुई इस्लामी जेहाद की हिंसा के दौरान पत्रकारों को जमीन पर गिरा-गिरा कर , लिटा लिटा कर और दौड़ा -दौड़ा कर जो इस्लामी शांति और भाईचारे का पैगाम दिया गया था उसको अगर पत्रकारों ने अपने दिमाग में रक्खा होगा तथा सत्ता की भ्रष्ट रेवड़ियो में अपना ईमान नहीं वेचा होगा तो जरुर उत्तर प्रदेश सहित देश की जनता को इस जश्न की हकीकत दिखाते समाचार देखने को मिलेगे ...!!!

*** पवन अवस्थी ****
http://ibnlive.in.com/news/2437-murders-in-6-months-akhilesh-admits-crisis/291901-37.html
http://navbharattimes.indiatimes.com/six-killed-during-protest-against-desecration-of-holy-book-in-ghaziabad/articleshow/16415709.cms
http://ibnlive.in.com/news/work-hard-steal-a-little-up-minister-to-bureaucrats/280785-37-64.html
http://www.amarujala.com/national/nat-asking-for-laptop-to-akhilesh-two-student-arrested-by-stf-30645.html
http://www.bhaskar.com/article/UP-OTH-mayawati-statue-manhandled-3574609-NOR.html?HT1
http://www.bhaskar.com/article/UP-OTH-mulayam-singhs-concern-riots-in-myanmar-3594659-NOR.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें