सोमवार, 29 अक्टूबर 2012
डबल करें मेमोरी की स्तोरेज क्षमता
Nageshwar Singh Baghel
मेमोरी कार्ड का यूज आजकल अधिकतर गैजेट्स में हो रहा है। चाहे वह मोबाइल हो, टैब हो या फिर एमपी 3 डिवाइस सभी में मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल हो रहा है। क्या आप भी अपने 1GB वाले मेमोरी कार्ड की क्षमता 2GB करना चाहते हैं, यदि हां तो इसके लिए आपको कुछ आसान से स्टेप फॉलो करने होंगे। बात करते हैं ऐसे ही कुछ स्टेप की जिनसे आपके मेमोरी कार्ड की क्षमता 1GB से 2GB तक हो सकती है। इन स्टेप को फॉलो करने के बाद आपक
रविवार, 28 अक्टूबर 2012
लोगों को इस बात की बहुत बड़ी गलतफहमी है
लेकिन ऐसा है नहीं..... और, सच्चाई इसके बिलकुल ही विपरीत है...!
दरअसल.... हमारे वेदों में उल्लेख है .... 33""कोटि"" देवी-देवता..!
अब ""कोटि"" का अर्थ""प्रकार"" भी होता है.. और ............ ""करोड़"" भी...!
तो... मूर्खों ने उसे हिंदी में.... करोड़ पढना शुरू कर दिया...... जबकि वेदों का तात्पर्य ..... 33 कोटि... अर्थात ..... 33 प्रकार के देवी-देवताओं से है...(उच्च कोटि.. निम्न कोटि..... इत्यादि शब्दतो आपने सुना ही होगा.... जिसका अर्थ भीकरोड़ ना होकर..प्रकार होता है)
ये एक ऐसी भूल है.... जिसने वेदों में लिखे पूरे अर्थ को ही परिवर्तित कर दिया....!
इसे आप इस निम्नलिखित उदहारण से और अच्छी तरह समझ सकते हैं....!
--------------- ------
अगर कोई कहता है कि......बच्चों को""कमरे में बंद रखा"" गया है...!
और दूसरा इसी वाक्य की मात्रा को बदल कर बोले कि...... बच्चों को कमरे में "" बंदर खा गया"" है.....!! (बंद रखा= बंदर खा)
--------------- ------
कुछ ऐसी ही भूल ..... अनुवादकों से हुई ..... अथवा... दुश्मनों द्वारा जानबूझ कर दिया गया.... ताकि, इसे HIGHLIGHT किया जा सके..!
सिर्फ इतना ही नहीं....हमारे धार्मिक ग्रंथों में साफ-साफउल्लेख है कि....""निरंजनो निराकारो..एको देवो महेश्वरः""..... ........ अर्थात.... इस ब्रह्माण्ड में सिर्फ एक ही देव हैं... जो निरंजन...निराका र महादेव हैं...!
साथ ही... यहाँ एक बात ध्यान में रखने योग्य बात है कि..... हिन्दू सनातन धर्म..... मानव की उत्पत्तिके साथ ही बना है..... और प्राकृतिक है...... इसीलिए ... हमारे धर्ममें प्रकृति के साथ सामंजस्य स्थापित कर जीना बताया गया है...... और, प्रकृति को भी भगवान की उपाधि दी गयी है..... ताकि लोगप्रकृति के साथ खिलवाड़ ना करें....!
जैसे कि....
@@ गंगा को देवी माना जाता है...... क्योंकि ... गंगाजल में सैकड़ों प्रकार की हिमालय की औषधियां घुली होती हैं..!
@@ गाय को माता कहा जाता है ... क्योंकि .... गाय का दूध अमृततुल्य ... और, उनका गोबर... एवंगौ मूत्र में विभिन्न प्रकार की... औषधीय गुण पाए जाते हैं...!
@@ तुलसी के पौधे को भगवान इसीलिए माना जाता है कि.... तुलसी के पौधे के हर भाग में विभिन्न औषधीय गुण हैं...!
@@ इसी तरह ... वट और बरगद के वृक्ष घने होने के कारण ज्यादाऑक्सीजन देते हैं.... और, थके हुए राहगीर को छाया भी प्रदान करते हैं...!
यही कारण है कि.... हमारे हिन्दू धर्म ग्रंथों में ..... प्रकृति पूजा को प्राथमिकता दी गयी है.....क्योंकि, प्रकृति से ही मनुष्य जाति है.... ना कि मनुष्य जाति से प्रकृति है..!
अतः.... प्रकृति को धर्म से जोड़ा जाना और उनकी पूजा करना सर्वथा उपर्युक्त है.... !
यही कारण है कि........ हमारे धर्म ग्रंथों में.... सूर्य, चन्द्र...वरुण.... वायु.. अग्नि को भी देवता माना गया है.... और, इसी प्रकार..... कुल 33 प्रकार के देवी देवता हैं...!
इसीलिए, आपलोग बिलकुल भी भ्रम में ना रहें...... क्योंकि... ब्रह्माण्ड में सिर्फ एक ही देव हैं... जो निरंजन...निराका र महादेव हैं...! —
.अतः कुल 33 प्रकार के देवता हैं......
12 आदित्य है ----->धाता,मित्, अर्यमा,शक्र,वरुण,अंश,भग , विवस्वान,पूषा,सविता,त्वष्टा,एवं विष्णु..!
8 वसु हैं......धर,ध्रुव,सोम,अह,अनिल,अनल,प्रत्युष,एवं.,प्रभाष
11 रूद्र हैं...हर ,बहुरूप.त्र्यम्बक.अपराजिता.वृषाकपि .शम्भू.कपर्दी..रेवत ..म्रग्व्यध.शर्व..तथा.कपाली.
2 अश्विनी कुमार हैं.....
कुल................12 +8 +11 +2 =33
धन्यवाद !
यहाँ जरूर click करे !
http://www.youtube.com/watch?v=5XtcFiZwENY
शुक्रवार, 26 अक्टूबर 2012
गृह मंत्रालय की हेल्पलाइन
---------------------------
रिंग रिंग..........नमस्कार,
गृह मंत्रालय के बम धमाका हेल्प लाइन में आपका स्वागत है.
अभी ताजे ताजे हुए धमाकों की जानकारी के लिए 1 दबाएँ.
धमाकों पर गृह मंत्री के प्री रेकॉर्डेड सदाबहार बयानों के लिए 2 दबाएँ.
धमाकों पर प्रधान मंत्री की निंदा और कड़े कदम उठाने के बयानों के लिए 3 दबाएँ.
धमाकों पर प्रधानमंत्री के और ज्यादा कड़े कदमों के बयान के लिए 4 दबाएँ.
किसी ने धमाकों की जिम्मेदारी ली या नहीं ये जानने के लिए 5 दबाएँ.
धमाकों पर दिग्विजय सिंह के RSS का हाथ है वाले बयान के लिए 6 दबाएँ.
गलती से अगर कोइ आतंकी पकड़ा गया है और उसे कोंग्रेस सरकारी दामाद बनाने जा रही है तो उसका नाम जानने के लिए 7 दबाएँ.
आतंकी का कोइ धर्म नहीं होता जैसे बयानों के लिए 8 दबाएँ.
अगर आपका कोइ अपना इन धमाकों में मारा गया है तो गांधी जी की रामधुन सुनाने के लिए 9 दबाएँ. मेनू फिर से सुनने के लिए 0 दबाएँ.
और अगर आप खुद धमाके का शिकार हुए हैं, और अभी तक जिन्दा हैं
तो अपना गला दबाएँ.... कॉल करने के लिए धन्यवाद,
भारत सरकार आपको शुभकामनाएँ देती है.
बुधवार, 3 अक्टूबर 2012
प्रश्न प्रतिप्रश्न ... पवन अवस्थी
मैडम सोनिया द्वारा ...आज गुजरात में दिए गए भाषण के सन्दर्भ में कुछ प्रश्न .???
मनमोहन ने देश की जनता सहित मुम्बई की जनता के साथ की थी बादाखिलाफी ....
मुम्बई में मनमोहन सिंह ने बोला था दो बार झूठ .....
आज गुजरात के राजकोट में मैडम सोनिया ने कई आरोप लगाए तो उनके जबाब के साथ कुछ सबाल भी उठते है जिनका जबाब उनको भी देना चाहिए ...
सोनिया मैडम का आरोप था की नर -मादा का पानी सौराष्ट्र तक नहीं पहुंचा .. मेरा सुझाब है की इस विषय में एक बार आप अपने भाषण लिखने बाली मंडली से जानकारी करे ...क्योकि नर -मादा नाम की कोई परियोजना गुजरात में नहीं है ..
आरोप नंबर ..2 गुजरात में लोकायुक्त की नियुक्ति मोदी सरकार ने नहीं की .. इस पर मेरा सुझाब है की मैडम आप को इस विषय पर पूरी जानकारी नहीं है ..लोकायुक्त की नियुक्ति राज्य सरकार नेता विपक्ष की सहमति से करती है और आपकी पार्टी के गुजरात विधान सभा के नेता ने इस विषय पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है ....
गुजरात में हक मांगने पर गोली मिलती है ये कहना है आपका मैडम सोनिया ... इस बारे में कहना ये है की आपका ये बयान गन्दी राजनीति से प्रेरित है .. सच ये है की महाराष्ट्र में आपकी पार्टी की सरकार ने कुछ महीने पहले सड़को पर किसानो को दौड़ा दौड़ा कर गोली मारी थी .. जिसके सबूत मीडिया के पास है ....
रही बात सब्सिडी बाले गैस सिलेंडर की तो मैडम सोनिया ये कौन सी बात हुई की आपकी सरकार दिल्ली में लाखो करोड़ के घोटाले कर देश का भट्टा बैठाए और घाटा कम करने के लिये गैस आदि के दाम बड़ा दे और हर्जाना भुगते राज्य सरकार .. क्या आपके मूल देश इटली में भी ऐसे ही सरकारे चलती है ..??
अब कुछ सबाल मेरे ..............सबूतों के साथ जिसके मीडिया लिंक नीचे दिए है ...
मैडम सोनिया आपके द्वारा नियुक्त मनमोहन ने सन 16-10-2004 ब 13-04-2009 को दो बार मुंबई के लोगो से ऑन द रिकार्ड बादा किया था की मनमोहन सिंह ब कांग्रेस पार्टी मुम्बई को संघाई जैसा विश्व स्तरीय शहर बना देगी . साथ ही मनमोहन सिंह ने देश की जनता से एक बार नहीं बल्कि कई बार बादा किया था की 100 दिन में महंगाई दूर कर दी जायेगी .. पर उस बादे से भी आपकी पार्टी ब मनमोहन सिंह पलट गए .. इस पर आपका क्या कहना है .. मैडम आप तो दुनिया की शीर्स पैसे बाली महिलाओं में शामिल हो गयी .. पर हम जैसी गरीब जनता का दिबाला निकल चुका है आपकी सरकार की कमरतोड़ महंगाई के कारण .. बड़ी मुश्किल से दो जून की रोटी मिल पा रही है उसके बाबजूद आपकी सरकार के लाखो करोड़ के घोटालों की खबरों खून जलाने ब टेंशन देने का काम कर रही है ,,, मुद्दा ये की बड़ी मुश्किल से शरीर में जो खून बन पाता है बो भो घोटालों और भ्रस्टाचार की खबरे सुन कर जल जाता है ..!!!
*** पवन अवस्थी ***