मैडम सोनिया द्वारा ...आज गुजरात में दिए गए भाषण के सन्दर्भ में कुछ प्रश्न .???
मनमोहन ने देश की जनता सहित मुम्बई की जनता के साथ की थी बादाखिलाफी ....
मुम्बई में मनमोहन सिंह ने बोला था दो बार झूठ .....
आज गुजरात के राजकोट में मैडम सोनिया ने कई आरोप लगाए तो उनके जबाब के साथ कुछ सबाल भी उठते है जिनका जबाब उनको भी देना चाहिए ...
सोनिया मैडम का आरोप था की नर -मादा का पानी सौराष्ट्र तक नहीं पहुंचा .. मेरा सुझाब है की इस विषय में एक बार आप अपने भाषण लिखने बाली मंडली से जानकारी करे ...क्योकि नर -मादा नाम की कोई परियोजना गुजरात में नहीं है ..
आरोप नंबर ..2 गुजरात में लोकायुक्त की नियुक्ति मोदी सरकार ने नहीं की .. इस पर मेरा सुझाब है की मैडम आप को इस विषय पर पूरी जानकारी नहीं है ..लोकायुक्त की नियुक्ति राज्य सरकार नेता विपक्ष की सहमति से करती है और आपकी पार्टी के गुजरात विधान सभा के नेता ने इस विषय पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है ....
गुजरात में हक मांगने पर गोली मिलती है ये कहना है आपका मैडम सोनिया ... इस बारे में कहना ये है की आपका ये बयान गन्दी राजनीति से प्रेरित है .. सच ये है की महाराष्ट्र में आपकी पार्टी की सरकार ने कुछ महीने पहले सड़को पर किसानो को दौड़ा दौड़ा कर गोली मारी थी .. जिसके सबूत मीडिया के पास है ....
रही बात सब्सिडी बाले गैस सिलेंडर की तो मैडम सोनिया ये कौन सी बात हुई की आपकी सरकार दिल्ली में लाखो करोड़ के घोटाले कर देश का भट्टा बैठाए और घाटा कम करने के लिये गैस आदि के दाम बड़ा दे और हर्जाना भुगते राज्य सरकार .. क्या आपके मूल देश इटली में भी ऐसे ही सरकारे चलती है ..??
अब कुछ सबाल मेरे ..............सबूतों के साथ जिसके मीडिया लिंक नीचे दिए है ...
मैडम सोनिया आपके द्वारा नियुक्त मनमोहन ने सन 16-10-2004 ब 13-04-2009 को दो बार मुंबई के लोगो से ऑन द रिकार्ड बादा किया था की मनमोहन सिंह ब कांग्रेस पार्टी मुम्बई को संघाई जैसा विश्व स्तरीय शहर बना देगी . साथ ही मनमोहन सिंह ने देश की जनता से एक बार नहीं बल्कि कई बार बादा किया था की 100 दिन में महंगाई दूर कर दी जायेगी .. पर उस बादे से भी आपकी पार्टी ब मनमोहन सिंह पलट गए .. इस पर आपका क्या कहना है .. मैडम आप तो दुनिया की शीर्स पैसे बाली महिलाओं में शामिल हो गयी .. पर हम जैसी गरीब जनता का दिबाला निकल चुका है आपकी सरकार की कमरतोड़ महंगाई के कारण .. बड़ी मुश्किल से दो जून की रोटी मिल पा रही है उसके बाबजूद आपकी सरकार के लाखो करोड़ के घोटालों की खबरों खून जलाने ब टेंशन देने का काम कर रही है ,,, मुद्दा ये की बड़ी मुश्किल से शरीर में जो खून बन पाता है बो भो घोटालों और भ्रस्टाचार की खबरे सुन कर जल जाता है ..!!!
*** पवन अवस्थी ***
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें