शुक्रवार, 26 अक्टूबर 2012

गृह मंत्रालय की हेल्पलाइन

Kamal Sharma

---------------------------
रिंग रिंग..........नमस्कार,
गृह मंत्रालय के बम धमाका हेल्प लाइन में आपका स्वागत है.
अभी ताजे ताजे हुए धमाकों की जानकारी के लिए 1 दबाएँ.
धमाकों पर गृह मंत्री के प्री रेकॉर्डेड सदाबहार बयानों के लिए 2 दबाएँ.
धमाकों पर प्रधान मंत्री की निंदा और कड़े कदम उठाने के बयानों के लिए 3 दबाएँ.
धमाकों पर प्रधानमंत्री के और ज्यादा कड़े कदमों के बयान के लिए 4 दबाएँ.
किसी ने धमाकों की जिम्मेदारी ली या नहीं ये जानने के लिए 5 दबाएँ.
धमाकों पर दिग्विजय सिंह के RSS का हाथ है वाले बयान के लिए 6 दबाएँ.
गलती से अगर कोइ आतंकी पकड़ा गया है और उसे कोंग्रेस सरकारी दामाद बनाने जा रही है तो उसका नाम जानने के लिए 7 दबाएँ.
आतंकी का कोइ धर्म नहीं होता जैसे बयानों के लिए 8 दबाएँ.
अगर आपका कोइ अपना इन धमाकों में मारा गया है तो गांधी जी की रामधुन सुनाने के लिए 9 दबाएँ. मेनू फिर से सुनने के लिए 0 दबाएँ.
और अगर आप खुद धमाके का शिकार हुए हैं, और अभी तक जिन्दा हैं
तो अपना गला दबाएँ.... कॉल करने के लिए धन्यवाद,
भारत सरकार आपको शुभकामनाएँ देती है.

1 टिप्पणी:

  1. Good mornig sir , case no 196/2011 ki CBI janch ki kiya jaye . Aur jab tak CBI janch nahi hoti hai tab tak bank of india account no 450310310000535 me 5000 rupye/month diya jaye . Barna main court nahi ja paunga . Thank you sir
    your obediently
    tarkeshwar mahato vill +po ghoranegi ps chandil dist seraikelakharswa jharkhand 832401 present address town baskonagar po+ps ghamharia ,Jamshedpur ( dist seraikela ) jharkhand 832108

    जवाब देंहटाएं