On your timeline · Remove
साम, दाम, दंड, भेद से कुर्सी पर बने रहेंगे...
शर्म का परित्याग करके नंगे होकर नाचेंगे, क्या उखाड़ लोगे.??
घपले घोटालों से तुम्हे लूटेंगे, आतंकी जीजाओं का साथ देकर तुम्हे मारेंगे, क्या बिगाड़ लोगे.??
कांग्रेस का सत्ता में बने रहने का 2014 तक का लाइसेंस है, मूर्ख भारतीयों.!!
जैसे ही राज्यसभा में कोयला आवंटन घोटाले को लेकर चर्चा शुरू हुई, वैसे कांग्रेस के सांसद और केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला सभापति के कान में जाकर ये कहकर सदन की कार्यवाही रुकवा दी कि शोरगुल होगा, इसलिये सदन को एडजर्न कर दें.
राज्यसभा में 12:45 बजे जैसे ही नए उपसभापति पी जे कुरियन कुर्सी पर पहली बार बैठने आए, राजीव शुक्ला इस अंदाज में उठे मानों उन्हें बधाई देने जा रहे हों, लेकिन उन्होने वहां जाकर कुरियन से कहा की शोरगुल होगा, पूरे दिन के लिए सदन को स्थगित कर देना.
शुक्ला का यह कहना पूरे सदन को सुनायी दे गया क्योंकि उस समय उपसभापति का माइक ऑन था. इस बात को लेकर सदन में शोर मच गया और पूरे विपक्ष ने शुक्ला को माफी मांगने को कह दिया.
विपक्ष का कहना है कि शुक्ला का यह आचरण सदन के आचरण के विपरीत है कि कोई मंत्री सभापति को जाकर कार्यवाही स्थगित करने की सलाह दे. उसके बाद सभापति ने सदन को बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया. गौरतलब है कि इस वक्त कोयला आवंटन घोटाले में केंद्र सरकार फंसी पड़ी है.
और भी... http://aajtak.intoday.in/story.php/content/view/705990/
'राष्ट्र सर्वप्रथम सर्वोपरि'
वन्दे मातरम्...
जय हिंद... जय भारत...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें