Why can't other CMs learn from Narendra Modi and act responsibly?
नोएडा के छह सौ उद्यमी गुजरात जाने को तैयार
ठ्ठ जागरण संवाददाता, नोएडा नोएडा के उद्यमी यहां के हालात से इस कदर दुखी हैं कि उन्हें भविष्य में भी उम्मीद की कोई किरण दिखाई नहीं दे रही। छह हजार उद्यमियों का नेतृत्व कर रही नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मेहसाणा में औद्योगिक भूखंड उपलब्ध कराने की मांग की है। उद्यमियों ने दावा किया है कि भूखंड मिलने के बाद वे सभी औपचारिकताओं को पूरी कर दो वर्ष में कारखाना शुरू कर देंगे। करीब 36 साल पूर्व जब नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण (नोएडा) की स्थापना की गई थी, उस समय यहां औद्योगिक शहर को नया आयाम देने की बात हुई थी। अथॉरिटी के वादों और दावों के विपरीत नए उद्योग लगाने के लिए पिछले करीब चार-पांच वर्षो से कोई स्कीम नहीं निकाली गई। महंगी जमीन, महंगी बिजली, बढ़े हुए टैक्स और खराब कानून व्यवस्था के चलते उद्यमी अब यहां से बाहर जाना ही बेहतर मान रहे हैं। कौन से उद्योग कर चुके हैं पलायन : नोएडा से अब तक पोलर इंडस्ट्री, कैंट आरओ, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने वाली करीब डेढ़ सौ कंपनी, तीन दर्जन से अधिक दवा कंपनी, दो दर्जन हथकरघा उद्योग, म्यूजिक सिस्टम बनाने वाली आधा दर्जन कंपनी। ये उद्योग पलायन करने की तैयारी में : मदरसन, मिंडा ग्रुप, एलजी व सैमसंग ग्रुप, होंडा सीएल आदि।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें