शुक्रवार, 17 अगस्त 2012

घोटालों के सरदार !

Jitendra Gupta

नई दिल्‍ली. संसद में शुक्रवार को सीएजी की रिपोर्ट रखे जाने के साथ ही सियासी पारा तेज हो गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कोयले खदानों की नीलामी में सही प्रक्रिया नहीं अपनाए जाने से सरकारी खजाने को 1.86 लाख करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। बीजेपी सहित विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (जो उस दौरान कोयला मंत्रालय भी देखा करते थे) समेत यूपीए सरकार पर हमला बोल दिया है। लेकिन सरकार ने रिपोर्ट को हल्‍के में लिया है। प्रधानमंत्री कार्यालय में मंत्री वी. नारायणसामी ने कहा है कि यह शुरुआती रिपोर्ट है और इसे पेश करने में भी सीएजी ने संवैधानिक प्रक्रिया का पूरी तरह पालन नहीं किया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें