सोमवार, 27 अगस्त 2012

कांडा का काण्ड ... सरकार का महाकाण्ड


भारतीय आकाश कितना सुरक्षित....क्या आतंकी भारतीय आकाश में घूमते रहते हैं और आतंक फैला कर गायब हो जाते हैं?

मीडिया अपने बाप कांडा के विधवा विलाप में इस कदर डूबी है की इसे और कुछ सूझ ही नहीं रहा है....वैसे इसी मीडिया ने एक खबर उड़ाई थी की अपने पुलिस से छिपने के दौरान कांडा किसी के हेलीकाप्टर से भागता रहा है और दिल्ली पुलिस उस हेलीकाप्टर वाले को पकड़ने की कवायद में जुटी है....पर एक दिन के बाद उस खबर को नहीं दिखाया गया

मैं सोच रहा था की आखिर इतनी ख़बरें मीडिया दिखा रही है लेकिन इस खबर को फिर क्यूँ नहीं दिखाया जा रहा है? क्या दिल्ली पुलिस ने हेलीकाप्टर का मसला त्याग दिया है?

पर तभी मेरे दिमाग की बिजली जली और दिमाग में एक जानकारी कौंधी की भाई उड़यन विभाग तो केंद्र सरकार के पास रहता है| अतः अगर कोई हेलीकाप्टर तो क्या किसी भी छोटे उड़यन वास्तु का प्रयोग करे तो तुरंत पता चल जायेगा....पर अगर यहाँ कांडा के हेलीकाप्टर प्रयोग का किसी को पता नहीं चला तो सीधा मतलब है की केंद्र सरकार सीधे तौर पर अपने गिरते हुए किले को बचने के लिए कांडा को निर्बाध रूप से उड़न की अनुमति दे दी लेकिन मीडिया ने एक बार उठा दिया इस बात को| अब अगर सोयी हुई जनता इस बात को पकड़ लेती तो बात बहुत बिगड़ जाती|

अब सवाल है की ऐसा क्या बात बिगड़ जाता?

अरे भाई जब एक हत्या और बलात्कार का फरार आरोपी खुलेआम भारत के आकाश में उड़ सकता है और देश की पुलिस को पता न चले तो इसका मतलब है की देश के भीतर ऐसे ही पता नहीं कितने देश विरोधी उड़ाने होती हों जिनकी जानकारी हमें होती ही नहीं है| और देश में उन देश विरोधी उड़ानों के जरिये ही आतंक फैलाया जाता हो| क्यूंकि विगत में हम पुरुलिया में विमान से अत्याधुनिक हथियार गिराए जाने की घटना को देख चुके हैं और उस घटना के मुख्य आरोपी को कांग्रेस ने ही बचाया|

जागो मित्रों...हर खबर का आंकलन करो

http://india.1hnews.com/latest/kanda-who-had-escaped-by-helicopter/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें